Nancy Tyagi: नैन्सी त्यागी दूसरी बार cannes के रेड कार्पेट पर दिखीं

Nancy Tyagi: उत्तर प्रदेश के बागपत की फैशन डिजाइनर नैन्सी त्यागी लगातार दूसरे साल कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर दिखीं। खास बात ये थी कि इस दौरान उन्होंने खुद का डिजाइन किया परिधान पहना।

नैन्सी ने 2024 में कान में डेब्यू के साथ ही पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस साल उन्होंने जो परिधान पहना, उसे बनाने में उन्हें 700 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा।

त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “फिर से कान… फिर से रेड कार्पेट… कभी सोचा नहीं था कि यह सफर इतना खूबसूरत होगा। दिल से शुक्रिया सबको जो साथ हैं इस सफ़र में।”

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस पोशाक में हाथ से पेंट किए गए फूल बने हुए थे। पिछले साल, त्यागी ने एक खूबसूरत गुलाबी गाउन में कान के रेड कार्पेट पर डेब्यू करके सुर्खियां बटोरी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *