Haryana: कपूरथला आर्मी कैंटोनमेंट में 15 मई को शहीद हुए लांस नायक मनोज फोगट का पार्थिव शरीर हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पहुंचा, पूरे सैन्य सम्मान के साथ वीर सैनिक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कपूरथला में आर्मी कैंटोनमेंट में लांस नायक फोगट कथित तौर पर गोली लगने से घायल हो गए थे। उनकी मृत्यु पर पूरे राज्य में गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है। राज्य के नेता और नागरिक राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को सम्मान दे रहे हैं।
हरियाणा सरकार के मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि “यहां पर मैं गांव खड़ी हूं और श्रद्धांजलि देने आई हूं और वीर मनोज फोगाट को और भारत का हमारा बहादुर भाई और बेटा था और सेना पर हम सबको गर्व है।
अभी ही आपने देखा है कि कितना पहलगाम के अटैक के बाद कितना बड़ा जो एक आतंकी हमला हुआ था। किस प्रकार से हमारी सेना दुश्मनों के भीतर घुसकर कितनी बहादुरी के साथ अपनी जान को हथेली पर रखकर हमारी प्राणों की रक्षा करी, तो श्रद्धाजंलि अर्पित करती हूं मैं मनोज को और उनके परिवार को परामत्मा इस दुख की घड़ी में उनको हिम्मत दें।”