Noida: नोएडा पुलिस ने मुरादाबाद जिले से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इन पर आरोप है कि इन्होंने गौतमबुद्धनगर के एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर दो करोड़ रुपये से ज्यादा ठग लिए।
नोएडा साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट किया था। उन्होंने दावा किया कि पीड़ित मानव तस्करी के मामले में शामिल है और फिर उनसे 2.39 करोड़ रुपये ठग लिए।
मुरादाबाद के रहने वाले मुकेश सक्सेना और अनीस अहमद नाम के आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। नोएडा की डीसीपी (साइबर क्राइम) प्रीति यादव ने बताया, “इन दोनों आरोपियों के खिलाफ एनसीआरबी पोर्टल पर पहले ही कई शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। धोखाधड़ी की रकम वसूलने के लिए कार्रवाई चल रही है।”
नोएडा डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि “कुछ समय पूर्व गौतमबुद्धनगर नगर निवासी एक व्यक्ति के साथ साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट की घटना कारित की गई। प्रकरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के संज्ञान में आते ही इसमें अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई आरंभ की गई। लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सुत्रों के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों के विरुद्ध एनसीआरबी पोर्टल पर अनेक शिकायते दर्ज हैं जिन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वादी की धोखाधड़ी हुई धनराशि को फ्रीज करवाकर रिलीज करवाने की कार्रवाई प्रचलित है।”