Operation Sindoor: वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था IAEA ने कहा है कि भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान में किसी भी परमाणु केंद्र से कोई रेडिएशन लीकेज या उत्सर्जन नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का ये बयान सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों के बीच आया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के परमाणु अड्डों को निशाना बनाया था।
IAEA के प्रवक्ता ने कहा, “IAEA के पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर पाकिस्तान में किसी भी परमाणु केंद्र से कोई रेडिएशन लीकेज या उत्सर्जन नहीं हुआ है।” इससे पहले, वायु संचालन महानिदेशक (डीजीएओ) एयर मार्शल ए. के. भारती ने इन धारणाओं को खारिज कर दिया था कि भारत ने किराना हिल्स पर हमले किए जहां पाकिस्तान के परमाणु प्रतिष्ठान हैं।
उन्होंने 12 मई को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, “हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, वहां जो कुछ भी हो।” भारत के हमलों में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाया गया था और इसके बाद इस तरह की खबरें आने लगीं कि ये बेस किराना हिल्स में एक भूमिगत परमाणु भंडारण केंद्र से जुड़ा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह के परमाणु संघर्ष को टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत ने परंपरागत तरीके से सैन्य कार्रवाई की थी। साथ ही भारत ने परमाणु युद्ध की अटकलों को खारिज कर दिया था।