Kingdom: अभिनेता विजय देवरकोंडा की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज को चार जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। पहले ये फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा को सीतारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज ने प्रोड्यूस किया है।
विजय देवरकोंडा न अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर शेयर किए गए एक नोट में बताया कि ‘किंगडम’ के निर्माताओं ने देश के मौजूदा हालात को देखते हुए फिल्म के प्रीमियर को स्थगित करने का फैसला लिया है।
बयान में कहा गया है, “हमारे प्रिय दर्शकों को, हम यह सूचित करना चाहते हैं कि हमारी फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज जो पहले 30 मई थी उसे अब चार जुलाइ कर दिया गया है। हमने 30 मई को रिलीज करने पर विचार किया, लेकिन देश में हाल ही में हुई अप्रत्याशित घटनाओं और मौजूदा माहौल ने प्रोशन की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
बयान में ‘किंगडम’ के निर्माताओं ने ये भी कहा कि उन्हें इसे बेहतर तरीक से रिलीज करने में मदद मिलेगी।