Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला की उसके प्रेमी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी, आरोपी को शक था कि महिला दूसरे पुरुषों से बात करती थी, जिससे गुस्से में आकर उसने ये कदम उठाया।
मृतका की पहचान बीनू शर्मा के रूप में हुई है, जो शादीशुदा थी और आरोपी अनुज दुबे के साथ पिछले पांच-छह साल से रिश्ते में थी। आरोपी अनुज दुबे ने पुलिस को बताया कि उसने सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों द्वारा बीनू शर्मा (मृतक महिला) की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते देखा, जिससे उसे शक हुआ।
जब उसने बीनू से इस बारे में सवाल किया और जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। शुरूआती जांच में पुलिस ने पीड़िता के पति को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में तथ्यों के सामने आने पर अनुज दुबे को गिरफ्तार किया गया, डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ चल रही है।
आरोपी अनुज दुबे ने बताया कि “वह किसी और से बात करती थी, हम मना करते थे। हम पांच-छह साल से बात कर रहे थे। सब कुछ कर रहे थे, जितना पैसा मांगती थी उतना देते थे।
इसके साथ ही डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि “एक महिला की हत्या हुई थी, जिसमें उसके पति को नामजद किया गया था किंतु जब उसकी गहराई से छानबीन की गई तो पता चला कि उसका जो प्रेमी है अनुज वो आया था और उसके द्वारा ही उस महिला की उसी के घर हत्या कर दी गई थी और शव को उसने छत से नीछे फेंक दिया था। इस संबंध में उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।