Etawah: उत्तर प्रदेश का इटावा सफारी पार्क एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। गोरखपुर चिड़ियाघर में एवियन इन्फ्लुएंजा का एक मामला सामने के बाद एहतियातन ये कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बंद के दौरान जानवरों की हिफाजत के लिए विस्तृत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
गोरखपुर में चिड़ियाघर कर्मचारियों को अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए कहा गया है। जानवरों के डॉक्टर बीमारी फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं। इटावा सफारी पार्क का मुख्य आकर्षण सिंह हैं। यहां गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान की तरह खुले में एशियाई सिंहों को देखा जा सकता है। इटावा सफारी पार्क गुजरात के बाद देश में एशियाई सिंहों के प्रजनन का भी इकलौता केंद्र है।
इटावा सफारी पार्क के उप-निदेशक विनय सिंह ने कहा, “गोरखपुर जू में एक फीमेल टाइगर की मौत हो गई, जिसका सैंपल एवियन इन्फ्लुएंजा के लिए पॉजिटिव आया है। उस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए एक अभियान चलाया गया, सफारी को फिलहाल एक हफ्ते के लिए पर्यटकों के लिए बंद किया गया है। सफारी में सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई का काम किया जाए और किसी वन्यजीव में लक्ष्ण दिखते हैं तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।”
“कर्मचारियों के लिए निर्देश ये हैं कि किसी को कोई बीमार या सर्दी, जुकाम के लक्ष्य दिख रहे हैं तो उसको ड्यूटी से बाहर रखा और जो देखरेख करने वाले कीपर हैं उनको दूसरे हाउस में नहीं जाने देना। विशेषकर जो हमारे पक्षु चिकित्सक हैं उनको वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर लगातार बनाए नजर रखें और जो भी सैनिटाइजेशन का है उसका कड़ाई से पालन करें। इसको हम लोग सुनिश्चित कर रहे हैं।”