Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक महिला ने अपने दो वर्षीय बेटे को तांत्रिक के कहने पर नहर में फेंक दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला से एक तांत्रिक ने कहा था कि उसका बेटा ‘‘जिन्न’’ है। उन्होंने कहा कि मेघा लुकरा ने कथित तौर पर बच्चे को बीपीटीपी पुल से आगरा नहर में फेंक दिया।
पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन और स्थानीय गोताखोरों की एक टीम नहर में बच्चे की तलाश कर रही है। तांत्रिक भी एक महिला है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि “इसमें करीब दो साल के बच्चे को मारने की बात आई थी, इसमें हमने मामले की जांच की तो पता चला कि मेघा नाम की महिला है, उसका दो साल का लड़का है तन्मय उर्फ रौनिक, उसको उसने रात में नहर में फेंक दिया है। जिस संबंध में हमने उसके हसबैंड की स्टेटमेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज की है।”