Indian Army: भारत के सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं- वायु संचालन महानिदेशक

Indian Army:  एक प्रेस वार्ता में भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। उसके सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार एवं पूरी तरह से चालू हैं तथा जरूरत पड़ने पर किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि एक अन्य मुख्य बात आकाश प्रणाली जैसे स्वदेशी वायु रक्षा हथियारों का शानदार प्रदर्शन था। एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली ने पाकिस्तान के सैन्य हमलों को विफल कर दिया। भारत ने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई आतंकी बुनियादी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया।’’

इससे पहले, भारतीय सेना ने सुबह में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही।’’

सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘किसी भी घटना की सूचना नहीं मिली है। यह हाल के दिनों में पहली शांतिपूर्ण रात रही।’’ भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के सभी हमलों का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया गया।

भारत और पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने की घोषणा की थी।

वायु संचालन महानिदेशक केएयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि “हमारे सैन्य अड्डे, प्रणालियाँ पूरी तरह से चालू हैं और भविष्य के किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं”

“हमारी लड़ाई आतंकवादियों से थी, न कि पाक सेना से, ये अफ़सोस की बात है कि पाक सेना ने हस्तक्षेप करके आतंकवादियों का साथ देने का फ़ैसला किया। हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने दुश्मन के ड्रोन, लड़ाकू विमानों, मिसाइलों को विफल कर दिया और हमारी तरफ़ से कम से कम नुकसान हुआ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *