Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक इंजीनियर की कथित तौर पर क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट के बाद मौत हो गई, 37 साल के विनीत दुबे पनकी पावर हाउस में तैनात थे और उन्होंने इलाके के निजी क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।
ट्रीटमेंट मिलने के बाद उन्हें चेहरे पर सूजन और आंख में दर्द जैसी समस्याएं होने लगीं। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, कानपुर पुलिस ने बताया कि दुबे की पत्नी की शिकायत के आधार पर क्लिनिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा कि “यह रावतपुर थाने से संबंधित है, इसमें एक महिला द्वारा इस बात की शिकायत की गई थी, कि हेयर ट्रांसप्लांट कराते समय उपचार के दौरान उनकी पति की मृत्यु हो गई। इसमें क्योंकि मेडिकल से संबंधित मामला था, इसलिए कुछ तथ्यों का साक्ष्य संकलन किया गया और उसके बाद जांच के बाद इसमें अभियुक्त पंजीकृत करवाया गया है। जिसमें जांच चल रही है।”