India-Pak Tension: जम्मू कश्मीर में 11 मई रात शांति रही। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच कोई संघर्ष नहीं देखा गया। भारतीय सेना ने 12 मई सुबह ये जानकारी दी। सेना ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही।’’
इसमें कहा गया, ‘‘किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। यह हाल के दिनों में पहली शांतिपूर्ण रात रही।’’ भारत ने 22 अप्रलै को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत छह मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था।
भारत और पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने की घोषणा की थी। इसके बाद उसी दिन रात को पाकिस्तानी सेना ने कुछ देर में ही संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया, जिस पर भारत ने कड़ा एतराज जताया।