हरिद्वार: बैरागी कैंप स्थित बजरीवाला में भीषण आग लगने लग गई. मौके पर भारी पुलिस प्रशासन पहुंच चुका है. साथ ही फायर ब्रिगेड की करीब 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. आग काफी भयंकर लगी है, फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, करीब 50 झोपड़ियां आग में जलकर राख हो गई हैं. घटनास्थल पर हर तरफ रोते बिलखते लोग एक-दूसरे को सांत्वना दे रहे हैं.