India-Pak Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद नई दिल्ली ने इस्लामाबाद पर इसका ‘घोर उल्लंघन’ करने का आरोप लगाया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने देर रात प्रेस वार्ता में पाकिस्तान से इस तरह के उल्लंघन से बचने के लिए उचित कदम उठाने तथा स्थिति से ‘‘गंभीरता और जिम्मेदारी’’ के साथ निपटने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ घंटों से भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच हाल ही में बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हो रहा है।’’ मिसरी ने कहा, ‘‘यह आज हुई सहमति का घोर उल्लंघन है। सशस्त्र बल इस उल्लंघन का पर्याप्त और उचित जवाब दे रहे हैं और हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं।’’
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हो रहा है। यह हाल ही में हुई सहमति का घोर उल्लंघन है। सशस्त्र बल इस उल्लंघन का पर्याप्त और उचित जवाब दे रहे हैं और हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं। हम पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान करते हैं। सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर उल्लंघन की किसी भी घटना के दोहराव के मामले में दृढ़ता से आगे आने के निर्देश दिए गए हैं।”