India-Pak Ceasefire: सीज़फायर विराम के कुछ घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन उड़ते देखे गए, साथ ही कई जगहों पर धमाके भी सुने गए, जिसके बाद सशस्त्र बलों ने तुरंत कार्रवाई की और एयर डिफेंस सिस्टम से ड्रोन्स को मार गिराया गया। अधिकारियों ने कहा कि सीजफायर पर सहमति बन जाने के कुछ घंटे बाद ही कश्मीर और जम्मू में हुई इन घटनाओं ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है।
श्रीनगर में नागरिकों ने शाम के बाद कई धमाकों की सूचना दी, जिसमें वायु रक्षा बलों ने एक ड्रोन को मार गिराया, जो एक रणनीतिक सैन्य सुविधा के करीब था। अधिकारियों ने भी ड्रोन को गिराने की पुष्टि की। ये धमाके लगभग हर 15 मिनट पर होते रहे और आसमान में आग की लपटें दिखती रहीं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटनाक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर कहा कि “ये संघर्ष विराम नहीं है” उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “यह कोई युद्ध विराम नहीं है। श्रीनगर के बीच में एयर डिफेंस यूनिट ने अभी-अभी फायरिंग शुरू की है।”
This is no ceasefire. The air defence units in the middle of Srinagar just opened up. pic.twitter.com/HjRh2V3iNW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
उन्होंने आगे कहा, “युद्ध विराम को क्या हो गया? श्रीनगर में धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं!!” विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार शाम पांच बजे से ज़मीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई । विदेश सचिव की यह संक्षिप्त घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के तुरंत बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान अमेरिका की मध्यस्थता में बातचीत के बाद “पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम” पर सहमत हो गए हैं।
कश्मीर घाटी में ड्रोन गतिविधि की सूचना मिली थी और बाद में रात करीब 8.20 बजे उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर के ऊपर ड्रोन रोधी प्रणाली द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया। एक और ड्रोन को कथित तौर पर अनंतनाग के ऊंचे मैदान में गिराया गया। अनंतनाग जिले के वेरीनाग और बांदीपोरा और सफापोरा से भी ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।