SAFF U19 C’ship: डैनी मेइतेई की हैट्रिक की मदद से भारत ने शुक्रवार को सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 8-0 से हराया। डैनी ने 26वें, 31वें और 0वें मिनट में गोल किए जबकि प्रशान जाजो (17वें और 62वें मिनट) ने दो-दो गोल किए।
गत चैंपियन के लिए मोहम्मद अरबाश (40वें मिनट), ओमंग दोदुम (48वें मिनट) और कप्तान सिंगमयुम शमी (81वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। घरेलू दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहित भारतीय टीम ने पहली सीटी बजने से ही अपने इरादे दिखा दिए।
शानदार पासिंग, समझदारी भरे मूवमेंट और लगातार दबाव के साथ भारत ने पिच के हर इंच पर अपना दबदबा बनाए रखा और श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया।