India-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए चीन ने 10 मई को दोनों देशों से शांति और संयम बरतने की अपील की है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वो हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर “गंभीर रूप से चिंतित” है।
मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, शांति और संयम बरतने, शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने का दृढ़तापूर्वक आग्रह करते हैं, जिससे तनाव और बढ़ सकता है।”
बयान में कहा गया है, “ये भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बुनियादी हितों और एक स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यही उम्मीद करता है। चीन इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखना चाहता है।”