Haryana: हरियाणा के सिरसा के एक गांव में एक पाकिस्तानी मिसाइल खेत में गिरी। खबरों के मुताबिक भारतीय सेना ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसको अपने कब्जे में ले लिया और बाद में उसे नष्ट कर दिया।गांव के लोगों ने बताया कि खेतों में अज्ञात वस्तु गिरी लेकिन उन्हें नहीं पता चला कि वो क्या चीज थी। उनके मुताबिक वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उस संदिग्ध वस्तु को अपने साथ ले गए।
चश्मदीदों ने बताया कि वस्तु के जमीन पर गिरने से कुछ क्षण पहले आसमान में तेज चमक के साथ जोरदार आवाज सुनाई दी। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सेना के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
निवासी ने कहा, “देखा कि यहां पास में गांव के आस-पास लगते हुए खेत हैं, जिसमें वहां कुछ आइटम गिरी हुई थी, मिसाइल जैसी दिखने में लगती है, वे हमें नहीं पता क्या चीज है, ड्रोेन है ऐसा क्या है, वहां हमने देखा कि वे सारे एयरफोर्स से आए हुए अधिकारी थे, उसके सामान को उठा कर ले गए हैं।”