Operation Sindoor: ओडिशा ने चांदीपुर, जगन्नाथ मंदिर समेत जरूरी जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ओडिशा सरकार ने 9 मई को बालासोर जिले के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) सहित सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ITR के अलावा गोपालपुर के पास आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज, बलांगीर में आयुध कारखाना, आईएनएस चिल्का और छत्रपुर के पास इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IERL) जैसे दूसरे जरूरी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुरी में जगन्नाथ मंदिर और संबलपुर जिले में हीराकुंड जलाशय में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BPIA) पर यात्रियों को विमान में चढ़ने से पहले बहुस्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यात्रियों से अपील है कि वे हवाई अड्डे पर जल्दी पहुंचें ताकि जांच सुचारू रूप से हो सके।” भुवनेश्वर, कटक और पुरी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन यात्रियों की भी जांच की जा रही है।

चांदीपुर स्थित ITR परिसर में एक उच्च स्तरीय आपातकालीन बैठक आयोजित की गई है। ये बैठक पूर्वी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) सत्यजीत नाइक द्वारा चांदीपुर स्थित DRDO की प्रमुख प्रयोगशाला प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंटल एस्टेब्लिशमेंट (PXE) में बुलाई गई है। बैठक में जिला पुलिस, तटीय सुरक्षा और DRDO के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, “उनकी तरफ से, पाकिस्तान की तरफ से जो भी कहीं न कहीं अटैक रहता है, इसलिए हमने ओडिशा में भी कई सारी जरूरी सेंटर हैं, जैसे हमारा जो चांदीपुर घाटी है। जहां मिसाइल बनाया जाता है। उसे कैसे सुरक्षित रखा जाए और महाप्रभु जगन्नाथ क्षेत्र की भुवनेश्वर राजधानी, उनके साथ-साथ हमारा कुछ बड़ा प्रोजेक्ट है, जैसे हीराकुंड बांध है और राउरकेला स्टील प्लांट जैसा बड़ा-बड़ा जरूरी जगह है। उसको भी सुरक्षा दिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *