Jammu Kashmir: राजौरी में पाक गोलाबारी, जवाबी कार्रवाई पर जनता ने सेना को सराहा

Jammu Kashmir: नियंत्रण रेखा (LoC) पर 9 मई को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलाबारी ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में तबाही मचा दी है। पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के सिलिकोट, बोनियार, कमलकोट, मोहरा और गिंगल सहित कई इलाकों में भारी गोलाबारी की। बैराज में कई घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे कई परिवारों को रात के अंधेरे में अपने घर छोड़ने पड़े।

निवासियों ने हमले के बाद दुख और सहनशीलता को व्यक्त किया। निवासी ने कहा, “काफी ज्यादा विनाश हुआ है, आपने देखा भी है, बहुत ज्यादा हुआ है। शीशे भी दरवाजे भी जो भी था बिल्डिंग मतलब काफी ज्यादा उसको नुकसान पहुंचा है। डरने की कोई बात नहीं है, आर्मी हमारे साथ है, वो हमारा डट के मुकाबला कर रही है उनको मुंहतोड़ जवाब दे रही है।”

“पाकिस्तान ने जो रात को फायरिंग की जो हरकत की है ये एक्सेप्टेबल नहीं है। और ऐसा नही होना चाहिए । जो भी फायरिंग हुई है इंडिया ने बहुत समझदारी से उसका जवाब दिया और इसमें हमारी जो पॉपुलेशन है उसकी प्रोटेक्शन की गई है। सभी लोग बचे हुए है। सुरक्षित हैं।”

पूर्व सैनिक हो या स्थानीय निवासी हर एक व्यक्ति युद्ध के लिए तैयार है, पाकिस्तान के हमले के बाद भी किसी ने हिम्मत नहीं हारी, भारतीय सेना पर सबको पूरा भरोसा है। यहां तक ​​कि पूर्व सैनिक भी देश के लिए लड़ने को तैयार। पूर्व सैनिक ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिक किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “हम भी रेडी है। हम जितने भी एक्स सर्विसमैन है सब रेडी हैं। सिर्फ गवर्मेंट का आर्डर चाहिए बस। ड्रोन हम देख रहे थे रात को जैसे ड्रोन आया तो हमारा एयर डिफेंस इतना अच्छा है कि उनने हवा में ही मार गिराए सब। उनके हाथ कुछ नहीं लगा। जनता को हम ये कहना चाहेंगे कि जनता अपना संयम बरते ठीक है जो भी गवर्नमेंट की तरफ से एडवाइजरी मिली है उस पर अमल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *