India-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारतीय सेना का समर्थन किया और जम्मू में पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमले को विफल करने के लिए उनकी सराहना की। धवन ने एक्स पर लिखा, “हमारे बहादुर जवानों को सलाम, जिन्होंने सीमाओं की सुरक्षा करते हुए जम्मू में ड्रोन हमले को रोका। भारत मजबूती से खड़ा है। जय हिंद!”
Respect to our brave hearts for protecting our borders with such strength and stopping the drone attack on Jammu. India stands strong. Jai Hind! 🇮🇳
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 8, 2025
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया समेत कई इलाकों को निशाना बनाकर आठ मिसाइलें दागीं। सभी मिसाइलों को भारतीय वायु रक्षा ने सफलतापूर्वक रोक दिया।