Col Sophia Qureshi: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक कलाकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली दो महिला अधिकारियों में से एक कर्नल सोफिया कुरैशी का गुरुवार को बड़ा सा चित्र बनाया। इसे बनाने वाले कलाकार जुहैब खान ने ये चित्र छह फीट लंबा बनाया है। इस चित्र के जरिए वो भारतीय सेना और भारत सरकार को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कायराना हमला करके निर्दोष भारतीयो की हत्या की थी, उस संबंध में भारतीय सेना ने अपना बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से लिया है इसलिए मैंने जो उस ऑपरेशन को गाइड कर रही थीं सोफिया कुरैशी साहिबा का एक छह फीट का चित्र तैयार किया है और मैंने ये धन्यवाद रूप में ये चित्र तैयार किया है कि भारतीय सेना और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने इस काम को अंजाम दिया है।” सोफिया कुरैशी सेना में रहे अपने दादा से सैन्यकर्मियों की वीरता और बलिदान की कहानियां सुनकर बड़ी हुईं। कई सालों बाद, जब उन्होंने सशस्त्र बलों में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की, तो उनके परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनके फैसले का दृढ़ता से समर्थन किया।
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बुधवार को भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में राष्ट्र को जानकारी दी। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के कुछ ही घंटों बाद ‘प्रेस ब्रीफिंग’ में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ दो महिला अधिकारी-विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार की ओर से शुरुआती बयान दिया। कुरैशी और सिंह ने छह-सात मई की रात को एक बजे से डेढ़ बजे तक निशाना बनाए गए स्थानों के नाम और विवरण साझा किए।