Srinagar: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हवाई अड्डा अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है, इसकी वजह से कई सैलानियों को परेशानी हो रही है, सात से नौ मई के बीच यात्रा करने वालों को हवाई सेवा बहाल होने तक इंतजार करने के सिवाय कोई चारा नहीं।
गुजरात से आया सैलानी शेजल शाह ने बताया कि “आज तो अभी हम यहां पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कल होटल में स्पेंड करेंगे, क्योंकि कहीं जाने का रहा नहीं अब मूड। तो देखते हैं, भगवान करे हम अहमदाबाद पहुंच जाएं जल्दी। ये फ्लाइट 10 तारीख की है। वो चल पड़े, कैंसिल न हो और दोनों मुल्कों में अमन बने, इतनी मेरी ऊपर वाले से प्रार्थना है।”
परेशानी इस बात की भी है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हो गया है। सैलानियों का कहना है कि “यह रोड भी यहां पे बंद है तो रोड भी खुलने का हम इंतजार कर रहे हैं, ताकि फ्लाइट खुलने के बाद हम फ्लाइट में भी जा सकें। और रोड्स भी ओपन होने के बाद हम बाई रोड भी जा सकें। तो प्लीज रोड्स भी ओपन कर दीजिए और फ्लाइट्स भी ओपन कर दीजिए।”
मुंबई से आया सैलानी मनोज चौहान ने बताया कि “कुछ लोग यहां से फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से ट्रेन से जाने वाले थे, लेकिन जम्मू में लैंडस्लाइड होने की वजह से ट्रेन भी कैंसिल हो गई है और वहां तक लोग पहुंच नहीं रहे। तो जिनका ट्रिप पूरा हो गया है, वो लोग भी अभी होटल में रुके पड़े हैं, जब तक नेक्स्ट इन्फॉर्मेशन नहीं आती है, तब तक। या तो वो फ्लाइट से जाने का देख रहे हैं या ट्रेन से जाने का देख रहे हैं।”
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार को पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद कम से कम 25 हवाई अड्डों पर 300 से ज्यादा उड़ानें अस्थाई तौर पर स्थगित कर दी गईं, इनमें श्रीनगर हवाई अड्डा भी शामिल है।