Jammu: ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार का समर्थन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ के लोग चाहते हैं कि केंद्र पाकिस्तान की गोलाबारी में हुई मारे गए स्थानीय लोगों की मौतों का का बदला ले और पीओके को भी भारत में मिलाए।
पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी के बाद पुंछ में कई लोगों की मौत हो गई है। पूर्व एमएलसी प्रदीप शर्मा ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि उन्हें पुंछ में मारे गए लोगों का बदला लेना चाहिए और पीएम मोदी को पीओके वापस लेना चाहिए।”
स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए भारतीय सेना और सरकार को अपना अटूट समर्थन दिया है। वे अब पाकिस्तान की आक्रामकता के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तानी गोलीबारी में निर्दोष लोगों की जान गई है।
पूर्व एमएलसी प्रदीप शर्मा ने कहा कि “हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रण लिया था कि पाकिस्तान को हमने सबक सिखाना है, मैं सोचता हूं कि बहुत बड़ा काम प्रधानमंत्री जी ने किया है मैं प्रधानमंत्री जी को मुबारकबाद देता हूं। प्रधानमंत्री जी मुबारक के हकदार हैं क्योंकि पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी था, आज पाकिस्तान में त्राहिमाम त्राहिमाम हो रहा है।
पाकिस्तान आज घुटनों के बल हो गया है। पर मैं प्रधानमंत्री जी से कहूंगा कि सबने कहा कैप्टन साहब ने कहा कि ये जो हमला था, हमारी फौज ने जो हमला किया मैं अपनी फौज को मुबारकबाद देना चाहता हूं, एक भी सिविलियन के साथ में ऐसी घटना नहीं हुई उन्होंने मिलिटेंट जो कैंप थे उनको उड़ाया। आज प्रधानमंत्री जी से कहूंगा कि आपने जो सर्जिकल स्ट्राइक की है यहीं पर उसको बंद ना करें। हमारे जो लोग शहीद हुए हैं पाकिस्तान जो पीओजेके है आजाद कश्मीर जिसको पाकिस्तानी बोलते हैं जिसको हम गुलाम कश्मीर बोलते हैं वो भारत का अभिन्न अंग हैं वो पूरे का पूरा वापस लें और लेकर अपना बदला पूरा करें।”