IPL playoffs: CSK से हार पर कप्तान रहाणे बोले- KKR 15-20 रन कम बना पाई

IPL playoffs: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने माना कि ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ़ जीत के लिए ज़रूरी मुक़ाबले में उनकी टीम 15-20 रन से पीछे रह गई। गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद रहाणे को लगा कि अतिरिक्त रन न बना पाना दो विकेट की मामूली हार में काफ़ी महंगा साबित हुआ। इस हार से KKR की आईपीएल के प्लेऑफ़ राउंड में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं।

मैच के बाद उन्होंने कहा, “बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से, मुझे लगा कि इस विकेट पर 190-195 का स्कोर ही सही रहेगा।हम लगभग 15 रन पीछे रह गए, और यही अंतर था।” रहाणे ने अपनी टीम की वापसी की तारीफ़ की, ख़ास तौर पर तब जब CSK के डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रन बनाकर नाटकीय ढंग से मैच बदल दिया था। ब्रेविस ने वैभव अरोड़ा के एक ओवर में 30 रन भी बनाए थे, जो काफी अहम साबित हुए।

रहाणे ने कहा, “ब्रेविस और शिवम दुबे ने बहादुरी से बल्लेबाजी की। उन्होंने मौके भुनाए और इसका उन्हें फ़ायदा भी मिला। लेकिन फिर भी हमने अच्छी वापसी की,” उन्होंने शुरुआत में ही गिरे पांच विकेट और आखिरी ओवरों की ओर इशारा किया, जिसने मैच को लगभग पलट दिया था। आखिरी ओवर में आठ रन की ज़रूरत थी, आंद्रे रसेल ने यॉर्कर की कोशिश की, जिस पर धोनी ने छक्का जड़ दिया। इसी शॉट से KKR की हार तय हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *