Nainital: बलात्कार को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बीच पर्यटक रद्द कर रहे हैं यात्रा

Nainital: अल्पसंख्यक समुदाय के एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार की वारदात के बाद उत्तराखंड के नैनीताल में बड़े पैमाने पर होटल बुकिंग रद्द हो रही है। इस वारदात की वजह से पिछले हफ्ते विरोध प्रदर्शन हुआ जिससे शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त दिखा। पुलिस ने बताया कि उसने 75 साल के आरोपी ठेकेदार को पोक्सो यानी यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, होटल एसोसिएशन का कहना है कि हालात बिगड़ने की आशंका की वजह से कई पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है।

नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि शुरू में उन्हें भारी पुलिस बल की मौजूदगी से थोड़ी घबराहट महसूस हुई, लेकिन यहां पहुंचने के बाद से उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उत्तराखंड पुलिस ने पर्यटकों को भरोसा दिलाया है नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित है और कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर गलत सूचना न फैलाने की अपील की है। साथ ही पर्यटकों से बिना किसी डर के नैनीताल घूमने आने की गुजारिश भी की गई है।

नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा, “सम होटल्स में, बड़े होटल्स हैं उसमें करीब 90 पर्सेंट तक बुकिंग का फर्क आया है और अगर एवरेज में कहेंगे तो 60 पर्सेंट तक बुकिंग कैंसिल हुई हैं। अभी पर्यटक का इंफ्लो कम है लेकिन धीरे-धीरे इसको पटरी पर लाना है। तो सभी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। टाइम लगेगा, पटरी पर आ जाएगा।”

IG रिद्धिम अग्रवाल ने कहा, “मैं टूरिस्ट से यही अपील करना चाहूंगी कि एक घटना नैनीताल में हुई है, परंतु उसके बाद हमारे यहां लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल सामान्य है। आप लोगों से अपील यही रहेगी कि आप लोग आएं नैनीताल और साथ में हमारे जितने और पर्यटन स्थल हैं वहां पर एंजॉय करें। किसी भी प्रकार से अभी कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित नहीं है। सोशल मीडिया पर जितनी भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। उस पर विश्वास ना कर के आप आधिकारिक बयानों पर ध्यान दें और आपसे पुण्य: यही अपील रहेगी कि आप टूरिस्ट हमारा देश, हमारे राज्य जो की देव भूमि है और जो टूरिस्ट का वेलकम करता है तो मैं यही कहूंगी कि आप यहां पर बेखौफ हो कर आएं। उत्तराखंड पुलिस सदैव आपकी सिक्योरिटी के लिए तत्पर है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *