Operation Sindoor: भारतीय सेना ने आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। मंगलवार रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ स्थानों पर सटीक हमला किया।
इस पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी कि भारतीय सेना आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने में सक्षम है। जय हिंद, जय भारत।
गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए।