Operation Sindoor: पाक में आतंकी ठिकानों पर भारत का निशाना, ट्रंप बोले– कुछ तो होना था

Operation Sindoor: अमेरिका के वाशिंगटन DC में भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के “तुरंत बाद” राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। वाशिंगटन DC में भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि “भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। वे नपी-तुली, जिम्मेदार और गैर-उग्र प्रकृति की थीं। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया।”

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयरस्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी बयान दिया है। ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं और लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है।” भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। जिनमें बहावलपुर भी शामिल है जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का गढ़ है।

ट्रंप ने कहा, “मैंने इसके बारे में तब सुना जब मैं ओवल के दरवाजे से अंदर जा रहा था। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *