IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने बाएं टखने में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र से बाहर हुए वंश बेदी की जगह गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल को अपनी टीम में शामिल किया है। CSK ने ‘X’ पर लिखा “कैंप अपडेट, वंश बेदी बाएं टखने में लिगामेंट के फटने के कारण टाटा IPL 2025 के शेष भाग से बाहर हो गए हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
🚨CAMP UPDATE 🚨
Vansh Bedi ruled out of the remainder of TATA IPL 2025 due to a ligament tear in the left ankle.
Wishing him a speedy recovery. 💛 pic.twitter.com/I3KkoEi2PJ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2025
पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़ा कर सुर्खियां बटोरी थी। यह किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज टी20 शतक है। CSK ने पटेल का स्वागत करते हुए ‘X’ पर लिखा, “उर्विल पटेल को येलो कहें! PS: इस युवा शेर के नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज़ 100 रन बनाने का रिकॉर्ड है! ज़ोर से दहाड़ो और गर्व करो, उर्विल! #WhistlePodu #Yellove”
Say Yellove to Urvil Patel! 💪🏻💛
PS: This young lion has the joint fastest 💯 in the Syed Mushtaq Ali Trophy to his credit!
Roar loud and proud, Urvil! 🦁🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/hxyOzWVSnP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2025
इस 26 वर्षीय खिलाड़ी उर्विल पटेल ने 47 टी20 मैचों में 1,162 रन बनाए हैं। वो इससे पहले 2023 सत्र में गुजरात टाइटंस (GT) टीम का हिस्सा थे। पटेल 30 लाख रुपये की अपनी आधार मूल्य पर चेन्नई की टीम से जुड़े। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) 11 मैचों में से सिर्फ दो जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। टीम को अपने बचे हुए मुकाबलों में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) का सामना करना है।