Uttar Pradesh : अमरोहा में बेटे ने जमीन विवाद में पिता की हत्या की

Uttar Pradesh: यह घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में इंसानी रिश्तों की मर्यादा और लालच के बीच टकराव का एक दुखद उदाहरण है। अमरोहा जिले के गुरैथा खादर गांव में रहने वाले 65 वर्षीय भगवान दास की उनके ही बेटे लोकमन ने बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना पारिवारिक विवाद और जमीन के स्वामित्व को लेकर उपजे तनाव का नतीजा थी।

पुलिस के अनुसार, भगवान दास एक महिला के साथ विवाह करना चाहते थे और उसे अपनी पांच बीघा कृषि भूमि देने का मन बना चुके थे। उनके इस फैसले का उनका बेटा लोकमन लगातार विरोध कर रहा था। लोकमन को आशंका थी कि यदि उसके पिता वह जमीन महिला को दे देंगे, तो भविष्य में उसका और उसके परिवार का हक उस जमीन पर खत्म हो जाएगा।

हत्या की रात, जब विवाद एक बार फिर गहराया, तो लोकमन ने फावड़े से अपने पिता पर कई बार वार किए, जिससे मौके पर ही भगवान दास की मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव में सनसनी का कारण बनी। घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर सर्किल के सीओ दीप कुमार पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या का कारण जमीन को लेकर पारिवारिक तनाव था। पुलिस ने आरोपी बेटे लोकमन को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया है। आरोपी बेटे पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ा जा सके। यह घटना समाज में बढ़ते भूमि विवादों, पीढ़ियों के बीच विश्वास की कमी और बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता में गिरावट को उजागर करती है। गांव के लोगों ने इस हत्या पर दुख जताया है और आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *