New York: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर की चर्चा

New York: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति पर यहां बंद कमरे में चर्चा शुरू की, इसमें राजदूतों ने संयम बरतने और बातचीत करने की अपील की।

15 देशों की सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित यह परामर्श करीब डेढ़ घंटे तक चला, सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य पाकिस्तान ने स्थिति पर ‘बंद कमरे में बैठक’ का अनुरोध किया था। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बंद कमरे में हुई इस बैठक का मकसद परिषद के सदस्यों को भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर चर्चा करने में सक्षम बनाना और इससे निपटने के तरीकों पर विचारों रखना था। मई महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष ग्रीस ने सोमवार दोपहर को बैठक निर्धारित की थी। बंद कमरे में हुई ये बैठक यूएनएससी चैंबर में नहीं हुई, बल्कि चैंबर के पास एक परामर्श कक्ष में हुई।

राजनीतिक एवं शांति स्थापना मामलों और शांति अभियानों के विभागों में मध्य पूर्व, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए सहायक महासचिव ट्यूनीशिया के खालिद मोहम्मद खैरी ने दोनों विभागों (डीपीपीए और डीपीओ) की ओर से परिषद को जानकारी दी।

बैठक से बाहर आकर उन्होंने कहा कि “संघर्ष के संवाद और शांतिपूर्ण समाधान” का आह्वान किया गया। खियारी ने कहा कि “स्थिति अस्थिर है।” बैठक से बाहर आते हुए एक रूसी राजनयिक ने कहा, “हमें तनाव कम होने की उम्मीद है।”

बैठक से कुछ घंटे पहले, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर चिंता जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *