IPL 2025: SRH के खिलाफ हमारा लक्ष्य बचाव के लिए काफी अच्छा था – आशुतोष शर्मा

IPL 2025: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसकी वजह से SRH प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ उनका लक्ष्य “काफी अच्छा” था।

मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। हैदराबाद के अब 11 मैचों में सात अंक हैं, जबकि दिल्ली के 11 मैचों में 13 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। सनराइजर्स (SRH) ने कप्तान पैट कमिंस (19 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स (DC) को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया। हालांकि, बारिश के कारण हैदराबाद की पारी शुरू नहीं हो सकी।

कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा के 41 रन की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बाद सनराइजर्स (SRH) प्ले ऑफ में न पहुंच पाने वाली तीसरी टीम है। वहीं अक्षर पटेल की टीम की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *