New Delhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने जापानी समकक्ष जनरल नकातानी के साथ वार्ता की। ये बैठक पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुई।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत और जापान मौजूदा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा हालत पर बात करने के साथ ही रक्षा सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हुए हालात पर भी बात होगी जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत और जापान के रक्षा औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने पर भी बातचीत की उम्मीद है।
भारत और जापान के रक्षा मंत्रियों के बीच छह महीने के भीतर यह दूसरी बैठक होगी। इससे पहले नवंबर में लाओस में आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी।