Shramdan: दिल्ली में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने शहर भर में सफाई अभियान शुरू किया, इसे ‘वन आर डेली श्रमदान’ नाम दिया गया है।
एनडीएमसी की इस पहल का मकसद हजारों कर्मचारियों को साफ-सफाई के लिए अपना समय देने के लिए बढ़ावा देना है, इस अभियान के दौरान रोजाना एक घंटा सार्वजनिक स्थानों जैसे- पार्क, स्कूल, सरकारी इमारत, अंडरपास और पूजा स्थलों की सफाई की जाएगी। खास बात ये है कि इस 20 दिवसीय अभियान के दौरान एनडीएमसी का हर कर्मचारी स्वेच्छा से सफाई करेगा।
एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा “एनडीएमसी का इलाका छोटा तो है लेकिन यहां पर ट्री ज्यादा हैं और ये लीफ फॉलिंग सीजन भी है। तो इसके चलते ये जो सीजन होता है, इसमें हमको हमेशा मैनपावर और जो कूड़ा हटाने के लिए यंत्र हैं उसकी कमी महसूस होती है और क्योंकि ऐसा आह्वान हुआ था, इसलिए हम लोगों ने सोचा कि ये हम 20 दिन के कैंपेन में पूरी की पूरी एनडीएमसी कम से कम स्वच्छता के लिए एक घंटे के लिए श्रमदान करें।”
“आज हम पूरे एनडीएमसी के 9,500 से अधिक हमारे जो एंप्लॉयज हैं। वो आज हम सारे अधिकारीगण ,सब लोग किसी एक पॉइंट पर हम स्वच्छता अभियान में हम लगे हुए हैं। हम स्वच्छता अभियान में ये हनुमान मंदिर, ये प्राचीन हनुमान मंदिर में हमने संकल्प लिया है जब पहले भी करते थे सुबह डेली एक घंटा हम सब लोग आज यहां पर आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के लोग हैं, सिविल डिपार्टमेंट के लोग हैं, हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के लोग हैं बाकी सब लोगों के। हम सब लोग सुबह एक घंटा देंगे तो विकसित भारत की विकसित एनडीएमसी हैंड स्वीपिंग भी हो रही है तो मैं मैकेनाइज्ड स्वीपिंग भी स्वंय भी मैकेनाइज्ड स्वीपिंग भी बेड स्वीपिंग भी हम कर रहे हैं।”
इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए परिषद ने काम की देखरेख करने और डेली रिपोर्ट करने के लिए 14 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। एनडीएमसी की कोशिश दिल्ली को एक स्वच्छ और हरा-भरा शहर बनाने की है। यहीं वजह है कि वो जन भागीदारी को प्रोत्साहित करना चाहती है।