Kanpur: उत्तर प्रदेश में कानपुर के चमनगंज इलाके में एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, इस आग में 45 साल के एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के साथ तीन बच्चों की भी मौत हो गई।
प्रेम नगर इलाके की इस इमारत में पहली और दूसरी मंजिल पर जूता बनाने की फैक्ट्री है। अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद दानिश और उनकी पत्नी नाजनीन सबा (42) के शव इमारत की चौथी मंजिल से बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने रविवार रात को इमारत से आग की लपटें और धुआं देखकर पुलिस को सूचना दी। सहायक पुलिस आयुक्त मंजय सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह पता लगाई जा रही है।
उन्होंने कहा, “शुरुआती संदेह शॉर्ट सर्किट या वायरिंग में खराबी की ओर इशारा करता है, जो संभवतः उस मंजिल से शुरु हुआ हो जहां जूता फैक्ट्री चल रही थी। आग से घरेलू एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट हो गया, जिससे हालात और खराब हो गए।”