Haldwani: सत्यापन अभियान से बचने के लिए 12 लोगों के परिवार ने खुद को घर के अंदर किया बंद

Haldwani:  उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में 12 सदस्यों का एक परिवार घर के अंदर बंद पाया गया, नैनीताल में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के बाद राज्य में शुरू किए गए डोर-टू-डोर सत्यापन के दौरान पुलिस को इस परिवार के बारे में पता चला।

कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा, “हमने बनभूलपुरा में सत्यापन अभियान चलाया, इस दौरान हमने पाया कि एक घर पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर एक परिवार रह रहा था। जब परिवार को बाहर निकाला गया तो पता चला कि ये परिवार रामपुर का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि इनका विवरण सत्यापन के लिए रामपुर के अधिकारियों को भेजा जाएगा, इनके पास अवैध बिजली कनेक्शन था और इसी वजह से इन्होंने खुद को बंद कर लिया था।

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को सूचित कर दिया गया है, उचित कार्रवाई की जा रही है, रामपुर से विवरण मिलते ही हम अगली कार्रवाई करेंगे।”

आईजी रिद्धिम अग्रवाल, कुमाऊं “नैनीताल में जो रिसेंटली घटना हुई है, उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार हमने पूरे जनपद में और इन्फेक्ट सभी जिलों में एक व्यापक, एक बेहद सत्यापन अभियान जो है वो चलाया,जिसमें जितने बाहरी तत्व आकर यहां पर रह रहे हैं जो असामाजिक हैं जो किसी भी प्रकार से क्रिमिनल एक्टिविटी में हैं तो उन सब की पहचान करके हम उनके विरुद्ध एक कार्रवाई जो है वो की जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *