UP News: ललितपुर जिले के तालबेहट क्षेत्र में रात मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला धंसने से मिट्टी में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में खनन कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अभय नारायण राय ने बताया कि रविवार की रात तालबेहट थाना क्षेत्र के बिगारी गांव में सिद्ध बाबा मंदिर के पास वन विभाग की जमीन में खनन कारोबारी भरत यादव अपने निजी उपयोग के लिए मिट्टी की खुदाई करवा रहा था, तभी अचानक मिट्टी का टीला धंस गया जिसमें कुछ मजदूर दब गए।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तालबेहट पुलिस मौके पर पहुंची और दबे मजदूरों अमर सिंह (20) और नरेश (23) को मिट्टी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
सीओ ने बताया कि खनन कारोबारी भरत यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
सीओ अभय नारायण ने बताया कि “वन विभाग की जमीन पर खुदाई करते समय दो व्यक्तियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। उपचार हेतु अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पंचनामा, पोस्टमार्टम आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अब तक की जानकारी से पाया गया कि यह खनन भरत यादव पुत्र हुक्म सिंह निवासी ग्राम गणेशपुरा, थाना तालबेहट के द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए करवाया जा रहा था। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में इनकी गिरफ्तारी कर ली गई है और इनसे पूछताछ की जा रही है।”