Nainital: अल्पसंख्यक समुदाय के एक बुजुर्ग व्यक्ति की तरफ से नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म के बाद बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने नैनीताल में लोगों और पर्यटकों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 75 साल के आरोपी ठेकेदार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, एसपी जगदीश चंद्र ने कहा कि उन्होंने लोगों से अपने घर लौटने का आग्रह किया है।
एसपी ने कहा, हम सभी से ये अपील कर रहे हैं कि नैनीताल शहर अभी सभी लोगों के लिए सुरक्षित है। जो अपने घरों को वापस लौटना चाहते हैं वो अपने घरों को लौटें और अपना रोजमर्रा की जो जिंदगी है उसको उसमें कोई दिक्कत नहीं है वो अपना जिस ठंग से स्कूल जाना हो, अपने काम पे जाना हो या कोई भी एक्टिविटी करनी हो उसके लिए स्वतंत्र है आपको पुलिस का सपोर्ट हर जगह पे सर समय मिलेगा 24 घंटे मिलेगा।”
उच्च न्यायालय की टिप्पणियों के बाद, नैनीताल नगर पालिका ने बलात्कार के आरोपी सहित 62 लोगों को ध्वस्तीकरण नोटिस जारी करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी। इसके अनुसार अब वो नोटिस वापस ले लिए गए हैं, जिनमें कहा गया था कि वे जबरन अवैध तरीके से रह रहे थे।
जगदीश चंद्र, अपराध और यातायात, नैनीताल “यह जिस दिन घटना हुई उसके तुरंत बाद काफी लोगों ने अपनी सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर से जो उनके जहां ओरिजनल घर से वो उन जगहों के चले गए थे। उन जगहों पर अभी पुलिस तैनात है। हम सभी से ये अपील कर रहे हैं कि नैनीताल शहर अभी सभी लोगों के लिए सुरक्षित है। जो अपने घरों को वापस लौटना चाहते हैं वो अपने घरों को लौटें और अपना रोजमर्रा की जो जिंदगी है उसको उसमें कोई दिक्कत नहीं है वो अपना जिस ठंग से स्कूल जाना हो, अपने काम पे जाना हो या कोई भी एक्टिविटी करनी हो उसके लिए स्वतंत्र है आपको पुलिस का सपोर्ट हर जगह पे सर समय मिलेगा 24 घंटे मिलेगा।”
नितिन कार्की, नेता, बीजेपी “अवैध क्षेत्र हैं और वहां पहले भी की बार नोटिस दिए जा चुके हैं। तो अभी जो कार्यवाही शायद मुझे लगता है और मेरे संज्ञान में भी आया कि 100 नोटिस करीब अभी वहां बटे हैं और दूसरा थोड़ा सा विशेष समुदाय के ही लोग ज्यादा वहां रहते हैं। तो इस कारण से मुझे लगता है जो शहर में तनावपूर्ण स्थिती है, उस कारण से खाली किया है उन लोगों ने। अब ये तो मेरी जानकारी में भी नहीं है लेकिन चर्चा यही है कि वो लोग यहां से जा चुके हैं।”