Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में वाराणसी की सड़कों पर जल्द ई-ऑटो दिखेंगे। ये शिव की नगरी में साफ-सुथरा परिवहन उपलब्ध कराने की कोशिशों का हिस्सा है। प्रशासन ने एक फ्लाईओवर के नीचे ई-ऑटो की चार्जिंग का बंदोबस्त कर दिया है। इसका संचालन निजी कंपनी ईटीओ मोटर्स करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि ई-ऑटो के लिए बुनियादी ढांचा पहले से तैयार था। अब परिवहन विभाग उनके चलने का रूट तय करेगा। इस पहल से वाराणसी में लोगों को सार्वजनिक यातायात का स्मार्ट और स्वच्छ साधन उपलब्ध होगा।
रोडवेज के क्षेत्रीय मैनेजर परशुराम पांडेय ने कहा, “परिवहन निगम से ये ई ऑटो के लिए कॉन्ट्रैक्ट हो गया है। उनसे नगरी निदेशालय ने ईटीओ मोटर्स से किया है। इसकी नोडल एजेंसी हमें मिली है चलाने के लिए और इसके लिए शासन ने लोकल 21 से 28 पिलर नंबर अलॉट कर दिया है। जो इंफ्रास्ट्रक्चर उसका है वो यहां मुहैया करा दिया गया है । ये अब इटीओ मोटर्स को अपना ये अपना विद्युत कनेक्शन ले कर के अपना चार्जिंग प्वाइंट डेवेलप करना है । यहां सौ ई ऑटो के लिए प्रस्ताव है।”