Saharanpur: गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के लोग मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से जूझ रहे हैं, मच्छरों की बढ़ती संख्या की वजह से शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मच्छरदानी की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है।
दुकानदारों के मुताबिक मच्छरदानियों की बिक्री बढ़ी है, ये अलग-अलग डिजाइनों और आकारों में उपलब्ध हैं। इनकी कीमतें 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक हैं, जिससे लोगों की जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है
“मच्छरदानी बहुत ज्यादा डिमांड है, गांव के भी लोग खरीदने आते हैं। ले जाते हैं खरीद के, बहुत ज्यादा डिमांड है पहले से। बहुत मच्छर बढ़ते जा रहें हैं। अब बिक रही अब जब आदमी परेशान हो तो लेता ही है जरूर मच्छरदानी इसमें चैन मिलती है आदमियों को मच्छर से। इस वक्त ज्यादा ही मच्छर हैं।”
लोगों के मुताबिक जगह-जगह गंदगी, नालियों और नालों की सफाई न होने और पानी भरने से शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मच्छर लगातार बढ़ रहे हैं।
सहारनपुर निवासियों का कहना है कि “मच्छरों का तो प्रकोप बढ़ ही रहा है। और नालों-वोलों की सफाई नहीं होती है जिस वजह से जो है मच्छर ज्यादा पनपते हैं। और बाकी गांव में भी यही स्थिती है। गांव, ग्रामीण जनता ज्यादा आती है मच्छरदानी के लिए, शहरों के भी हैं लोग, नगर निगम से ये चाहिए की मच्छरों के लिए फॉगिंग कराते रहें, समय-समय पर ताकि जो है, मच्छरों का प्रकोप जो है कम रहे, बीमारियां कम फैले क्योंकि आने वाला समय बीमारियों का ही है।”
शहर के लोगों ने अधिकारियों से अपील की है कि वे मच्छर से होने वाली बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए फॉगिंग समेत सभी जरूरी उपाय करे।