Gujarat: गुजरात पुलिस ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और दूसरे देशों के लोगों के खिलाफ जारी कार्रवाई में 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। बांग्लादेशी अप्रवासी फर्जी दस्तावेजों के साथ रह रहे थे और कई क्षेत्रों में काम कर रहे थे। इसकी जांच जारी है। सूरत पुलिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त, क्राइम ब्रांच राघवेंद्र वत्स ने कहा कि कई टीमों ने मिलकर अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान की है।
उन्होंने बताया कि उन्हें आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही उन्हें बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। तलाशी अभियान में 10 टीमें शामिल थीं और 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है, ये अभियान जारी रहेगा। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि अब तक अहमदाबाद और सूरत में तलाशी अभियान के बाद महिलाओं और बच्चों सहित 1,000 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को हिरासत में लिया गया है और उनके निर्वासन के प्रयास जारी हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त राघवेंद्र वत्स ने कहा, “सूरत पुलिस की अलग अलग की टीमें जिसमें क्राइम ब्रांच और स्पेशल ग्रुप खास मिल कर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है और उनको डिटेन किया है पूछताछ के लिए। पूछताथ करके उनकी आइडेंटिटी कंफर्म की जाएगी। जितने भी अवैध बांग्लादेशी हैं उनको जल्द से जल्द डिपोर्ट किया जाएगा। सर्च आपरेशन में करीब 10 टीमें थी और 100 से ऊपर लोग पहले से डिटेन हैं। ये कार्रवाई आगे भी चलेगी। जितने भी अवैध बांग्लादेशी मिलेंगे उनसे पूछताछ की जाएगी।”