One State One RRB: वित्त मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि एक मई से ‘एक राज्य एक RRB’ योजना लागू होने के साथ ही 700 जिलों में 22,000 से अधिक शाखाओं वाले 28 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) देशभर में काम करेंगे। ‘एक राज्य एक RRB’ के अंतर्गत 11 राज्यों-केंद्र शासित क्षेत्रों के 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को राज्य-केंद्र शासित क्षेत्र में एकल RRB में समाहित कर दिया गया है।
वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने कहा, इस विलय से RRB की संख्या 43 से घटकर 28 हो गई है, जिससे RRB की व्यवहार्यता तथा वित्तीय प्रदर्शन में और सुधार होगा। DFS से सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब 28 RRB होंगे जिनकी 700 जिलों में 22000 से अधिक शाखाएं होंगी।’’
On the principle of One State One RRB, Ministry of Finance had issued gazette notification for amalgamation of 26 RRBs in 11 states/UT on 07.04.2025, effective from 01.05.2025, marking a crucial step toward strong RRBs.(1/2)@FinMinIndia @nsitharamanoffc @PIB_India @DDNewslive
— DFS (@DFS_India) May 1, 2025
इस विलय के परिणामस्वरूप एकीकृत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का पूंजी आधार बढ़ेगा, जिससे संबंधित राज्य विशिष्ट लक्ष्यों के अनुरूप ऋण वृद्धि और विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा। सभी संस्थाओं की अधिकृत पूंजी दो हजार करोड़ रुपये होगी।