Jammu Kashmir: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव की वजह से जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से सटे इलाकों में किसानों ने समय से पहले ही फसलों की कटाई शुरू कर दी है। अखनूर के पास छंब सेक्टर के एक गांव में किसानों ने अपनी गेहूं की तैयार फसल को काटना शुरू कर दिया है।
इसी तरह की तस्वीर पुंछ जिले के देगवार गांव से भी सामने आईं। इस गांव के किसान आजीविका के लिए बड़े पैमाने पर पशुधन पर निर्भर हैं। बढ़ते तनाव के बीच किसानों ने फसल काटने के साथ साथ पक्षुओं के लिए चारा इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया है।
गांववालों ने जरूरत पड़ने पर सरकार से सहायता और समय पर अनाज मुहैया कराने की अपील की है। पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए गांववालों ने आपातकालीन हालात बनने से पहले ही अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत के सदस्य करनैल सिंह ने कहा, “फसल काटने का एक बड़ा कारण यही है कि पहलगाम में उग्रवादियों ने एक बहुत बड़ा कांड किया है। उस खतरे को देखते हुए हम लोग कच्ची फसल, ये देख लो हम अपनी फसल चार से पांच दिन पहले ही काट रहे हैं, भले ही वह तैयार न हो। पाकिस्तान कभी भी फायर कर सकता है, क्योंकि डरा हुआ आदमी जल्दी फायर कर देता है। इससे हमारे खेतों में आग लग सकती है। इससे बचने के लिए हम पहले ही कच्ची फसल काट रहे हैं।”