Rohit Sharma: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर प्रशंसकों और क्रिकेट जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। युवराज सिंह, RCB और CSK सभी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रोहित को अपनी शुभकामनाएं भेजीं। CSK ने सलामी बल्लेबाज के लिए अपने संदेश में रोहित को भारत का गौरव बताया। CSK ने लिखा, “एक अरब का गौरव। देश का कप्तान। जन्मदिन मुबारक हो रोहित शर्मा!”
The pride of a billion.
The captain of the nation. 🇮🇳
Happy Birthday, Rohit Sharma! 🎂 #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/82OnC2iho0— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 30, 2025
RCB ने भारतीय कप्तान को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए श्रीलंका के खिलाफ रोहित की प्रसिद्ध 264 रनों की पारी को याद किया। RCB की ओर से बयान में कहा गया, “जश्न मनाने के 264 कारण! भारत की हाल ही में टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के कप्तान और बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! शानदार दिन हो, हिटमैन!”
Birthday pe kya bola jaata hai? Happy birthday, Rohit! 😂❤️💗 pic.twitter.com/XUxA0HkNNa
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 30, 2025