Champak: IPL रोबोट ‘चंपक’ बना विवाद का कारण, BCCI पर मुकदमा

Champak: दिल्ली उच्च न्यायालय ने बच्चों की प्रसिद्ध पत्रिका चंपक की याचिका पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जवाब तलब किया। याचिका में IPL के दौरान BCCI द्वारा अपने एआई रोबोट कुत्ते का नाम ‘चंपक’ रखने पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने कहा कि चंपक हमेशा से एक मौजूदा ब्रांड नाम रहा है। उन्होंने BCCI को चार सप्ताह के भीतर याचिका के जवाब में अपना लिखित बयान दाखिल करने को कहा।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को तय की है। यह याचिका दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर की गई है, जो 1968 से चंपक पत्रिका का प्रकाशन कर रही है। प्रकाशक की ओर से पेश हुए अधिवक्ता अमित गुप्ता ने दलील दी कि रोबोट कुत्ते का नाम ‘चंपक’ रखना उसके पंजीकृत ट्रेडमार्क का उल्लंघन है और साथ ही इसका व्यावसायिक दोहन भी है, क्योंकि चंपक एक प्रसिद्ध ट्रेडमार्क है।

BCCI की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जे साई दीपक ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि चंपक एक फूल का नाम है और लोग रोबोट कुत्ते को पत्रिका से नहीं बल्कि टीवी सीरीज के एक पात्र से जोड़ रहे हैं। न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी की कि क्रिकेटर विराट कोहली का दुलार का नाम ‘चीकू’ है, जो चंपक पत्रिका के पात्रों में से एक है। उन्होंने सवाल किया कि प्रकाशक ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? अदालत द्वारा यह पूछे जाने पर कि उल्लंघन का आरोप किस प्रकार लगाया गया है, तो वादी के वकील ने दलील दी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक वाणिज्यिक उपक्रम है तथा यह विज्ञापन, विपणन और कमाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *