IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम उम्र में कदम रखने वाला खिलाड़ी बनने के महज नौ दिन बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने तीसरे मैच में शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया, आईपीएल के 18 साल के इतिहास में ये दूसरा सबसे तेज शतक रहा।
वैभव सूर्यवंशी ने विजय जोल के 2013 में बनाए गए लंबे समय के रिकॉर्ड (18 वर्ष 118 दिन) को तोड़ दिया। वैभव गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंद पर 101 रन बनाने में सफल रहे। हालांकि उन्हें आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबेस तेज शतक लगाने में समय लगा, इससे पहले 2013 में क्रिस गेल ने 30 गेंदों पर शतक लगाया था।
वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स के पूर्व बल्लेबाज यूसुफ पठान के किसी भारतीय के टी20 में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, सूर्यवंशी का तब जन्म भी नहीं हुआ था जब 15 साल पहले पठान ने 37 गेंद में शतक लगाया था।
राजस्थान ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज किया। टीम ने 210 रन का पीछा 15.5 ओवर में पूरा किया। इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2023 में अहमदाबाद में 205 रन का लक्ष्य गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेज किया था। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी 101 रन की पारी में 94 रन बाउंड्री (11 छक्के और 7 चौके) से बनाए थे, जो उनके कुल रनों का 93.06 फीसदी है।
210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की, जायसवाल ने 40 गेंदों में 70 रन बनाए, लेकिन सूर्यवंशी ने 166 रनों की धुआंधार साझेदारी में मुख्य भूमिका निभाई।
वैभव और यशस्वी के बीच 166 रन की साझेदारी राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल के 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े में 155 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।