उत्तराखंड: मसूरी के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, कवायद तेज

पहाड़ों की रानी मसूरी उत्तराखंड में पर्यटन के लिहाज बेहद ही अहम है। यहां सालभर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। मसूरी में आने वाले पर्यटकों को और सुविधा दी जा सके इसके लिए राज्य सरकार ने मसूरी और अन्य पर्यटन स्थल को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत हवाई सेवा से जोड़ने की कवायद शुरू की जा रही है। इसको लेकर मसूरी एसडीएम के नेतृत्व में सिविल एविएशन ने स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ मसूरी चमन स्टेट मार्डन स्कूल, राधा भवन स्टेट के साथ कई स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मसूरी में हेलीपैड बनाए जाने की कार्य योजना तैयार की गई।
इस मौके पर एसडीएम मसूरी और सिविल एविएशन के कैप्टन बीके सिंह द्वारा क्षेत्रों का निरीक्षण कर हेलीपैड के साथ संपर्क मार्गों का भी निरीक्षण किया गया। एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी में हेलीपैड और हेली ड्रोन का निर्माण कराए जाने को लेकर शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं, जिसमें दो से तीन जहाज लैंड हो सकें। वहीं सरकार द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना और मसूरी के पर्यटन को जोड़ते हुए हैली पेड बनाये जाने को लेकर जगह चिन्हित किया जा रही है। जिससे भविष्य में एक अच्छा और सुविधाओं से लैस हेलीपैड विकसित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सिविल एवियशन डिपार्टमेंट के कैपटन बीके सिंह के साथ जमीनों का निरीक्षण कर उचित जगह चिंहित कर प्लान तैयार किया जा रहा है। वह जल्द रिपोर्ट शासन को सौंप दिया जाएगी और शासन के निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *