Punjab & Sind Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ दो गुना से ज्यादा होकर 313 करोड़ रुपये रहा। बैंक को फंसे कर्ज में कमी और मुख्य आय में वृद्धि से मदद मिली है। बैंक का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 139 करोड़ रुपये रहा था। पंजाब एंड सिंध बैंक ने मंगलवार देर शाम शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 2,894 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,836 करोड़ रुपये हो गई।
आलोच्य तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 3,159 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 2,481 करोड़ रुपये थी। इस दौरान शुद्ध ब्याज आय (NII) भी बढ़कर 1,122 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 689 करोड़ रुपये थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) सकल अग्रिमों के 3.38 प्रतिशत पर आ गईं, जबकि मार्च 2024 के अंत तक ये 5.43 प्रतिशत थीं।
इसी प्रकार, शुद्ध NPA घटकर अग्रिमों का 0.96 प्रतिशत रह गया, जो मार्च 2024 के अंत में 1.63 प्रतिशत था। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये रहा। कुल आय बढ़कर 13,049 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 0.07 पैसे का लाभांश देने की सिफारिश की है। हालांकि, इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।