Haridwar: चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के रवाना होने का सिलसिला शुरू, 30 अप्रैल को यात्रा का आगाज

Haridwar: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, ऐसे में श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां पूरी हैं क्योंकि उनके हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। यहां गंगा स्नान करने के बाद लाखों श्रद्धालु हिमालय के चार खास मंदिरों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ का रुख करते हैं।

हरिद्वार से मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं को लेकर करीब 200 गाड़ियों का काफिला चार धाम के लिए रवाना हुआ। इसी के साथ सैंकड़ों श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत हो गई।चार धाम यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं। भगवान की भक्ति और आस्था से सराबोर ये श्रद्धालु अपने यात्रा की कामयाबी की उम्मीदें लेकर पहुंचते हैं।

उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा से जुड़े हर इंतजाम को पुख्ता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और उन्हें यात्रा से पहले सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और जंगल की आग से निपटने की तैयारियां बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जन जागरूकता, बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित फॉगिंग और यात्रा रूट पर मौजूद अस्पतालों में बिना रुकावट बिजली की सप्लाई की अहमियत पर जोर दिया।

राजकोट से आईं श्रद्धालु माया देवी ने कहा कि “हम भगवान के बुलावे पर आए हैं। मैं अपने पूरे परिवार के साथ यहां आई हूं। हम दोनों, हमारे दो बेटे, बहुएं और पोते भी यहां हैं। हर कोई यात्रा पर जा रहा है।”

हैदराबाद से आईं श्रद्धालु रेनू सोनी ने कहा कि हैदराबाद से आई हूं, पूरी फैमली आई है। बहुत उत्साह के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।सभी चाहते हैं कि अच्छे से दर्शन हों। कहीं पर भी कोई तकलीफ न हो। हमारा 10-12 दिन का टूर रहेगा, गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ। इन चारों का दर्शन करने जा रहे हैं। पहली बार दर्शन करने जा रहे हैं, उत्साह बहुत है। भगवान के दर्शन के लिए जा रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *