IPL 2025: पहली गेंद पर छक्का लगाना मेरे लिए सामान्य बात- खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी

IPL 2025:  गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए पहली गेंद पर छक्का लगाना “सामान्य बात” है। सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर बनकर आईपीएल में धूम मचा दी है। इसमें 11 छक्के और सात चौके शामिल थे।

उन्होंने इस तीसरे मैच में 94 रन बाउंड्री से बनाए। ये आईपीएल डेब्यू पर 20 गेंदों पर 34 रन की तूफानी पारी के बाद था, जिसमें पहली गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस पर जीत के बाद आईपीएल टी20 वेबसाइट से कहा, “ये मेरे लिए सामान्य बात थी। मैंने भारत के लिए अंडर-19 और घरेलू स्तर पर भी खेला है, जहां मैंने पहली गेंद पर छक्का लगाया है। मुझ पर पहली 10 गेंदें खेलने का दबाव नहीं था। मेरे दिमाग में ये बात साफ थी कि अगर गेंद मेरे रडार पर आएगी तो मैं उसे मारूंगा।”

उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं था कि मैं सोच रहा था कि ये मेरा पहला मैच है। हां, मेरे सामने एक अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज था और मंच बड़ा था, लेकिन मैं बस अपना खेल खेल रहा था।” सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर से हैं। उनका जन्म आईपीएल की शुरुआत के तीन साल बाद हुआ था। उनकी ये धमाकेदार पारी उन्हें लीग से भी कम उम्र का शतक बनाने वाला पहला खिलाड़ी बनाती है।

इस खास मौके पर सूर्यवंशी ने अपने पिता संजीव और मां आरती के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “मैं जो कुछ भी हूं, अपने माता-पिता की वजह से हूं। मेरी मां, मेरे अभ्यास कार्यक्रम के लिए, 11 बजे सोने के बाद सुबह तीन बजे उठती हैं और मुश्किल से तीन घंटे सो पाती हैं। फिर वो मेरे लिए खाना बनाती हैं। मेरे पिता ने मेरी मदद करने के लिए अपना काम छोड़ दिया। मेरे बड़े भाई काम संभाल रहे हैं और घर बड़ी मुश्किल से चल रहा है। लेकिन पापा मेरा साथ दे रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *