Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पर्यटन पर असर, अमरनाथ यात्रा की बुकिंग में गिरावट

Pahalgam Attack: देशभर के ट्रैवल ऑपरेटरों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर के लिए बड़े पैमाने पर हुई बुकिंग रद्द कर दी है। पिछले हफ्ते इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। शिमला के ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक जिन लोगों ने घूमने और अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए जम्मू कश्मीर जाने की योजना बनाई थी, उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अपनी बुकिंग रद्द कर दी है।

इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त होगी। कश्मीर में पर्यटन आमतौर पर गर्मियों के महीनों में बढ़ जाता है, लेकिन बड़े पैमाने पर पर्यटकों के दौरा रद्द किए जाने की वजह से उद्योग को इस साल कम पर्यटकों के आने का डर है। सरकार ने कहा है कि वो पर्यटकों को भरोसा देने के लिए हर संभव कोशिश करेगी कि कश्मीर घूमने-फिरने के लिहाज से सुरक्षित जगह है ताकि इस क्षेत्र को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

लेकिन फिर भी पर्यटन पर काफ़ी असर पड़ा है। ट्रैवेल एजेंट ऋषभ ठाकुर ने कहा, “देखिए, जम्मू कश्मीर में जो घटना हुई वो काफी ही दर्दनाक थी। मेरे बिजनेस के हिसाब से बहुत ज्यादा इंपैक्ट पड़ा उसका। मान के चलिए हर दिन के चार से पांच पैकेज लग रहे थे। घटना के बाद से वो हॉल्ट तो हो ही गया है साथ में हमारे जो पहले के पैकेज लगे हुए थे जो टूरिस्ट हमारे साथ कश्मीर घूमने के लिए, अमरनाथ यात्रा के लिए बुक हो चुके थे 80 से 90 प्रतिशत तक कैंसिल हो चुके हैं इस टाइम तक।”

ट्रैवेल एजेंट निखिल चौहान ने कहा, “कश्मीर की जो हमारी तीन से चार बुकिंग रोज की थी जिसमें हमारी फैमिली के ग्रुप्स थे और दूसरे अमरनाथ यात्रा के ग्रुप्स थे उनके ऊपर सीधा इंपैक्ट पड़ा है इस घटना का तो मैक्सिमम 80-90 प्रतिशत कैंसिलेशन की कगार पर हैं और कैंसिल हो चुके हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *